Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

लखनऊ आम महोत्सव में समापन के साथ मचा हड़कंप, लोगों ने लूट लिए प्रदर्शन में रखे आम

UP News : लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में आम लूटने का मामला सामने आया है. आम महोत्सव के समापन की घोषणा होते ही लोगों ने आम लूटना शुरू कर दिया. वायरल हो रहे एक विडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चंद सेकेंड में टेबल पर रखे सारे आम गायब हो गए.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में आम महोत्सव का उद्घाटन किया था. इस आम महोत्सव में दुनिया भर के आमों की प्रदर्शनी रखी गई. हालांकि अब आम महोत्सव समाप्त हो गया है. इन सबके बीच लखनऊ के आम महोत्सव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां आम महोत्सव समाप्त होते ही अफरा-तफरी मच गई यहां जैसे ही समापन का ऐलान हुआ, उसके बाद डिस्प्ले में लगे आमों पर लोगों की भीड़ टूट पड़ी, लोगों ने प्रदर्शनी में सजे आम लूट लिए. इस दौरान आम महोत्सव का आयोजन लूट के मैदान में बदल गया.

सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा

आम महोत्सव में आमों की लूट का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोगों को प्रदर्शन के लिए रखे गए आमों को लूटते हुए देखा जा सकता है. कुछ ही सेकेंड में आम से सजी टेबलें पूरी तरह खाली हो गईं. आम की लूट में क्या महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग, जिसे जहां मौका मिला, जैसे मौका मिला वैसे ही आम लूट लिया. आम लूटने में कोई भी पीछे नहीं रहा. मिली जानकारी के अनुसार आम महोत्सव का आयोजन लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में चार जुलाई से छह जुलाई तक किया गया था.

किसानों को साल में एक अतिरिक्त फसल उगाने की सलाह दी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आम महोत्सव का उद्घाटन करते हुए किसानों को साल में एक अतिरिक्त फसल उगाने की सलाह दी. सीएम योगी ने कहा कि ऐसे महोत्सव किसानों, वैज्ञानिकों और व्यापारियों को ज्ञान और अनुभव साझा करने का मौका देते हैं. सीएम ने उदाहरण देते हुए बताया कि औरैया में किसान आलू, मक्का और धान की तीन फसलें उगा पा रहे हैं. एक किसान ने एक एकड़ मक्का की फसल से एक लाख रुपये का मुनाफा कमाया. यही उन्नत कृषि की क्षमता को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने हैरी ब्रूक को दिया जवाब, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button