Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कांवड़ यात्रा में डीजे बैन के सुझाव का किया समर्थन

UP News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने कांवड़ यात्रा पर बड़ा बयान दिया है. अफजाल अंसारी ने कहा कि हर बात को विवादित बना देना ठीक नहीं है. सरकार का जो काम है वे करेगी.

गाजीपुर सीट से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर नेम प्लेट विवाद से लेकर कई राजनितीक मुद्दों पर बात की है. उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर किसान नेता नरेश टिकैत के बयान पर सहमति जताई तो वहीं मऊ सदर सीट से बृजेश सिंह के चुनाव लड़ने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सपा सांसद अफजाल अंसारी ने भी समर्थन किया

किसान नेता नरेश टिकैत ने कांवड़ यात्रा में डीजे बैन करने का सुझाव दिया था जिसका सपा सांसद अफजाल अंसारी ने भी समर्थन किया है. सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि अगर नरेश टिकैत ने कोई बात कही है तो उसे भी सुनना चाहिए. हर बात को विवादित बना देना ठीक नहीं होता है. सावन भर चलने वाली कांवड़ यात्रा में लोगों की आस्था है. ऐसे में सरकार का काम है कि जो कुछ भी आवश्यक हो उसका प्रबंध करेगी. इसमें किसी भी तरह का कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए.

जमानत भी मिलेगी और सजा भी स्थगित की जाएगी : अफजाल अंसारी

वहीं मऊ सदर सीट से बृजेश सिंह के चुनाव लड़ने के सवाल पर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि ऐसे मामलों में अपील करने का अधिकार होता है और अब्बास अंसारी ने भी अपील किया है. इस मामले की अगली सुनवाई पांच तारीख को है. पहले फैसला आने दीजिए. मऊ में उपचुनाव की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि हो सकता है आपको फैसला मालूम हो लेकिन हमें अभी इसकी जानकारी नहीं है. हमें पूरी उम्मीद है अब्बास अंसरी को जमानत भी मिलेगी और उनकी सजा भी स्थगित की जाएगी.

सूचना विभाग में बड़े स्तर पर बदलाव हुआ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बदले जाने के सवाल सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि ये मामला गंभीर है, उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग में बड़े स्तर पर बदलाव हुआ है. जिसमें कई तरह के रहस्य निकलकर सामने आए हैं क्योंकि जिसके हाथ में विभाग की कमान है उसके ऊपर भी कई गंभीर आरोप है. देश के भागे हुए भगोड़े की कमाई का पैसा भी उनकी फर्म में लग गया है. सूचना विभाग में बदलाव होने के कारण ही खबर चल रही है कि अब योगी जी बदले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : ‘बीजेपी के एक नेता का एफिडेविट…’, सौरभ भारद्वाज का हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button