UP News: हाथरस भगदड़ मामले में SIT ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट; हादसे में 121 लोगों की हुई थी मौत

UP News: हाथरस भगदड़ मामले में SIT ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट; हादसे में 121 लोगों की हुई थी मौत
UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस हादसे भगदड़ मामले में एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. बीते दिन 2 जुलाई को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी. बता दें कि भोले बाबा के अनुयायी उन्हें इश्वर मानते हैं. उनके चरणों की रज को लोग प्रसाद मानते हैं. शुरुआती मामले में कहा गया था कि लोग बाबा के चरणों के धूल लेने के कारण भगदड़ मची थी.
रिपोर्ट में 132 लोगों के बयान दर्ज
बता दें कि एसआईटी की इस रिपोर्ट में 132 लोगों के बयान दर्ज हैं. इस रिपोर्ट में घटनास्थल पर तैनात पुलिस से लेकर पीड़ित परिवारों के बयान लिए गए हैं. रिपोर्ट में हादसे से पहले की सभी जानकारी नोट की गई है। आगरा की एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ और अलीगढ़ की डिविजनल कमिश्नर चैत्रा वी ने इस रिपोर्ट को तैयार किया है.
SIT ने शासन को सौंपी रिपोर्ट
गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की है। बता दें कि इस रिपोर्ट को पूरी तरह से गोपनीय रखा जा रहा है। दो सदस्यीय जांच टीम ने 150 अधिकारियों, कर्मचारियों और पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्संग हादसे के बाद एसआईटी टीम गठित करते हुए 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। हालांकि टीम ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए छठे दिन अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है.
इन लोगों के लिए गए बयान
बता दें कि एसआईटी की इस रिपोर्ट में घटनास्थल पर तैनात एक एक पुलिस व अन्य सभी विभागों के कर्मचारी-अधिकारी, प्रारंभिक सूचना वाले कर्मी, एंबुलेंस कर्मी, डॉक्टर, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, किसान, चश्मदीद, घायल, तहसील व जिला स्तर के अधिकारी, डीएम-एसपी आदि के बयान लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Monsoon Rains: मुंबई में भारी बारिश ने मचाई तबाही, स्कूल बंद; ट्रेनें प्रभावित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप