दुष्कर्म के आरोपी राकेश राठौर को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच से किया गिरफ्तार

UP News

UP News

Share

UP News : दुष्कर्म के आरोपी सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बृहस्पतिवार को राकेश राठौर अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान पहुंची पुलिस ने सांसद को उठा ले गई। सांसद राकेश राठौर को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंच गई है।

दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सांसद अपने लोहारबाग स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने आकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस सांसद को लेकर कोर्ट पहुंच गई है। सांसद की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट परिसर में हलचल रही। कोर्ट ने सांसद को जेल भेज दिया है।

मुकदमा दर्ज किया गया

आप को बता दे कि बीते 17 जनवरी को एक महिला की शिकायत पर सांसद राकेश राठौर पर शहर कोतवाली में दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में सांसद अग्रिम जमानत की कोशिश कर रहे थे। जिले की एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत निरस्त होने के बाद राकेश राठौर ने हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका डाली थी जो कि बुधवार को निरस्त कर दी गई। कोर्ट से सांसद राकेश राठौर को सरेंडर करने के लिए कहा था। वहीं पीड़िता की अधिवक्ता ने डॉ. पूजा सिंह की दलील थी कि पीड़िता को बदनामी का डर दिखाया जाता था इसी वजह से एफआईआर में देरी हुई लेकिन जब उसके परिवार को घटना का पता लग गया तो उसने एफआईआर दर्ज कराई।

समय देने की मांग

वहीं महाधिवक्ता वीके शाही ने भी विरोध किया। सुनवाई के दौरान अभियुक्त की तरफ से आत्म समर्पण और नियमित जमानत के लिए समय देने की मांग करते हुए अनुरोध किया गया कि उसके नियमित जमानत का त्वरित निस्तारण हो जाय तो वह 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में भाग ले सकेगा। जानकारी ये हैं कि कोर्ट के सरेंडर करने के आदेश के बाद सांसद राकेश राठौर ने बृहस्पतिवार को मीडिया को बुलाकर अपने आवास पर ही सरेंडर किया है।

यह भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर अखाड़ों के सदस्य अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर एकत्रित हुए

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *