
UP News: यूपी के इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल यहां एक डबल डेकर बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 45 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
UP News: हादसे में 7 लोगों की हुई मौत
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए इटावा के एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने बताया कि रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की शनिवार को देर रात करीब 12:30 बजे एक कार से टक्कर हो गई. जिसके बाद कार एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 45 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. बस में 60 लोग सवार थे.
रॉन्ग साइड से आ रही थी कार
एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि मृतकों में 4 लोग बस और 3 कार सवार शामिल थे. बस लखनऊ से आगरा की ओर जा रही थी. उसी समय दूसरी तरफ से जाइलो कार रॉन्ग साइड से लखनऊ की ओर आ रही थी और दोनों की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और कार में सवार लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. फिलहाल घटना के सम्बन्ध में FIR दर्ज कर कर ली गई है.
ये भी पढ़ें- Punjab : नेशनल लेजिस्लेटर कॉन्फ्रेंस में भाग लेने की अनुमति न देना दुर्भाग्यपूर्ण : कुलतार सिंह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप