UP News: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, बस ने पिकअप को मारी टक्कर, 8 की मौत

UP News: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, बस ने पिकअप को मारी टक्कर, 8 की मौत

Share

UP News: यूपी के बुलंदशहर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. दरअसल रक्षाबंधन मनाने घर जा रहे मजदूरों की पिकअप को बस ने टक्कर मार दी. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चों समेत 10 से अधिक मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.

रक्षाबंधन मनाने जा रहे थे पिकअप सवार

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए सभी लोग गाजियाबाद की एक ब्रेड कंपनी में मजदूरी करते हैं. वे सभी पिकअप में सवार होकर गाजियाबाद से अलीगढ़ जिले की तहसील अतरौली के गांव रायपुर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप जैसे ही सलेमपुर थाने के पास पहुंची तभी एक डग्गामार बस ने जोरदार टक्कर मार दी.

UP News: मौके पर मची चीख-पुकार

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. कुछ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं 10 से अधिक से लोगों का जिला अस्पताल और जेपी अस्पताल में इलाज जारी है. 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर के दो निजी अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप