झांसी अग्निकांड पर सरकार सख्त, जांच के लिए 4 सदस्यीय हाई पावर कमेटी गठित…सात दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

Jhansi Medical College Fire

Jhansi Medical College Fire

Share

UP News: यूपी के झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज में हुई अग्निकांड की घटना को लेकर प्रदेश सरकार सख्त है। यूपी स्वास्थ्य विभाग की हाई पावर जांच कमेटी गठित की गई है। इसमें डीजी चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में 4 सदस्य शामिल रहेंगे। टीम का नेतृत्व डीजीएमई करेंगे और अगले 7 दिन में मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट शासन को देंगे।

बताते चलें कि झांसी में स्थित बुंदेलखंड क्षेत्र के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे आग लग गई। शुरुआती कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस घटना में 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई, वहीं कई बच्चे घायल भी बताए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज ने बताया कि हादसे के समय 52 से 54 बच्चे NICU में भर्ती थे, जिनमें से 10 की मौत हो गई और 16 का इलाज चल रहा है।

जिला मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार ने कहा, “…7 शवों की पहचान कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। 3 की शिनाख्त अभी जारी है और हम 1 बच्चे के बारे में स्थिति स्पष्ट कर रहे हैं। हम उनके परिजनों से बात कर रहे हैं, उनका वजन और माप मौजूद है… अन्य बच्चों में से जो भर्ती हुए हैं, उनमें से 3 की हालत गंभीर है। प्रथम दृष्टया यह स्थिति संभवतः बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण उत्पन्न हुई लगती है…”

ये भी पढ़ें: ‘मैं PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती देती हूं कि…’, महाराष्ट्र में बीजेपी पर जमकर बरसीं प्रियंका गांधी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *