UP News: फसल बर्बाद होने से किसान की सदमें से मौत, बेटी की शादी के लिए ले रखा था कर्ज

Share

UP News: महोबा में बुधवार को किसान की सदमे में मौत हो गई। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से पांच बीघा फसल बर्बाद हो गई थी। ​ऐसे में किसान के सामने अपने परिवार की परवरिश की चिंता सता रही है। फसल बर्बाद देख किसान को खेत में ही हार्ट अटैक पड़ गया है।

किसान ने अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक और साहूकारों से दो लाख कर्ज ले रखा था।अच्छी फसल पैदावार की उम्मीद लगाए बैठा था, लेकिन दैवीय आपदा की चपेट में आकर उसका सब कुछ तबाह हो गया। कबरई के मकरबई गांव में रहने वाले किसान शिवनाथ पुत्र कल्लू की 5 बीघा खेती है, जिसमें उसने गेहूं की फसल बोई थी।

ये भी पढ़ें: UP: रिश्वत लेते दरोगा का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप