UP News: दहेज की मांग नहीं हो रही थी पूरी, जहर पिला कर की विवाहिता की हत्या

UP News
UP News: मंसूरपुर से दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ससुराल पक्ष ने जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के मायके वालों ने थाने में हंगामा कर दिया यह कह कर कि उनकी बेटी की उसके ससुराल वालों ने हत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और प्राकरण की जांच में जुट गई है।
मृतक के पिता रविंद्र ने मंसूरपुर थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि उनकी बेटी शिवानी की 4 मई 2023 में मिल मंसूरपुर निवासी नीशु के बेटे महावीर के साथ शादी हुई थी। शादी में 35 लाख रुपए खर्च किए गए थे। जिसके बाद ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। ससुराल वालों को बेटी की खुशी के लिए 5 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद भी उनकी बेटी के साथ पांच की मांग को लेकर उत्पीड़न किया जा रहा था।
ससुराल वालों ने किया था कॉल
बृहस्पतिवार रात तकरीबन आठ बजे ससुराल से कॉल आया, बताया कि शिवानी की तबीयत खराब है। उपचार के लिए उसे बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जब पीड़िता के परिवार वाले वहां पहुंचे, तो पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले उसे अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर परेशान कर रहे थे। पीड़िता के न मानने पर ससुराल वालों ने उसे जहरीला पदार्थ दिया है।
पीड़िता की मायके वालों से बात होने के कुछ समय बाद डॉक्टर्स ने मृतक घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मेडिकल कॉलेज में पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह मृतक के परिजनों ने मंसूरपुर थाने पहुंच कर ससुराल पक्ष पर हताया का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें : शपथ ग्रहण की बदली तारीख, जल्द होगा हरियाणा में नायब सैनी सरकार 2.0 का गठन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप