UP News: खस्ताहाल सड़के खोल रहीं विकास के दावों की पोल, यहां पढ़ें पूरी खबर

UP News: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुफ्त करने का संकल्प लिया और गड्ढा वाली सड़कों की गड्ढामुक्त करने का अभियान चलाया। लेकिन जिले में आज भी सड़कों पर गड्ढों का भरमार और जो सड़कों का गड्ढा मुफ्त किया। वो सड़क फिर से गड्ढे मे तब्दील हो गयी है सरकारी करम पूरा करने के लिए सड़कों के गड्ढे को भरा गया।
आलम ये है फिर से पुरानी जैसी जैसी तस्वीरें बन गयी सड़क कम गड्ढे ज्यादा हो गए है सड़कों की तस्वीर और तकदीर आज भी नहीं बदल सकीं, आलाधिकारियों के आवास से महज़ कुछ दूरी पर गुणवत्ता को दरकिनार कर गड्ढा मुफ्त कराया गया।
कुछ ऐसा है हाल
गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे है। सड़क मे गड्ढे होने के कारण इस मार्ग पर लगातार सड़क हादसे भी होते हुए नजर आ रहे है। स्थानीय लोगों का कहना पिछले कुछ महीनों पहले खानापूर्ति के लिए निर्माण का कार्य किया गया था। ऐसे मे सवाल खड़ा होता है। अखिरकार सड़कों के हालात क्यों नहीं सुधर रहे जिस तरीके से पैच के नाम पर भ्रस्टाचार का खेल खेला गया। ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रहीं है। दर्जनों गाँव को जोड़ने वाली सड़क फिर से बदहाली के आशु रो रहे है। ग्रामीण इलाकों की खस्ताहाल सड़कें विकास के दावों की पोल खोल रही हैं। आलम यह है कि कहीं सड़क पर गड्ढा तो कहीं गड्ढे में सड़क हो गई है।
रशीद खान की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें:
UP: मैनपुरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, ग्रोथ 2 प्रदर्शनी का किया शुभारंभ