
UP NEWS : सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की। उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए। जल्द से जल्द सीएम योगी ने अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा है। सीएम योगी 200 लोगों से मिले। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन किए हैं। सीएम ने कहा कि सीएम योगी ने जनता की हर समस्या का समाधान होना चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता अक्षम्य होगी। दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में जनता दर्शन आयोजित हुआ था। सीएम योगी खुद एक – एक करके लोगों के पास गए। मुख्यमंत्री योगी अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर गए। उन्होंने माथा टेका।
‘हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार …’
जानकारी के लिए बता दें कि सीएम अधिकारियों से कहा कि अगर कोई जमीन पर कब्जा करता है तो किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी सहायता की जानी चाहिए। उनके खिलाफ कार्रवाई हो। जनता दर्शन में लोग अलग – अलग सम्सयों को लेकर आए थे। कोई आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचा था तो कोई इलाज के लिए जनता दरबार में आया था। इसके अलावा कुछ लोग अधिकारियों की शिकायत लेकर भी पहुंचे।
ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप