UP NEWS : बटोगे तो कटोगे वाले बयान को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने CM योगी को घेरा, कहा – ‘इनके नेताओं के भाषण…’

UP NEWS : उत्तरप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। ऐसे में सभी पार्टियों के नेता अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में सांसद चंद्रशेखर ने मीरापुर विधानसभा पर अपने प्रत्याशी जाहिद हुसैन के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान चंद्रशेखर ने सीएम योगी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में जनता ने 44 सीट हारा दी, जनता उनके खिलाफ खड़ी हो गई है।
चंद्रशेकर ने कहा कि चुनाव में बीजेपी ‘न बटेंगे न कटेंगे’ का नारा देती है और हमने नारा दिया है, ‘पढ़ोगे तो और आगे बढ़ोगे’. काटोगे बांटोगे अब नहीं चलेगा, कुछ नया लाएं सीएम. लोकसभा में जनता ने 44 सीट हारा दी, जनता उनके खिलाफ खड़ी हो गई है. फतेहपुर में पत्रकार दिलीप की हत्या, पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की हत्या, लखनऊ में अमन गौतम की हत्या, गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज, सीएम के पास इसका जवाब है. मुझे डर है ये लोग माहौल खराब ना करा दें झगड़ा न करा दें, इनके नेताओं के भाषण डरे हुए हैं।
‘षड्यंत्रकारियों से लड़ने के लिए…’
चंद्रशेखर ने कहा कि बहनजी हमारी बड़ी नेता हैं, लेकिन षड्यंत्रकारियों से लड़ने के लिए चंद्रशेखर जैसे व्यक्ति की जरूरत है.भाजपा हार रही है, इस डर से चुनाव की तारीख बदल रही है. राजस्थान और बिहार में भी उपचुनाव है. वहां क्यों नहीं तारीख बदली. बीजेपी और सपा के नेताओं के मुजफ्फरनगर दंगे की मीरापुर में एंट्री के बयानों पर कहा भाजपा के लोग जब तक मुजफ्फरनगर दंगे पर बात नहीं करेंगे, वोट नहीं मिलेगी. इनका पेट नहीं भरेगा.वो दंगे की बात करेंगे हम रोजगार की।
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में नौ सीटों पर उपचुनाव है। इन सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 23 नवंबर को मतगणना होगी। यूपी में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप