Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

‘छोटी आंखों वाले गणेश जी’ के बयान पर अखिलेश यादव का PM मोदी पर पलटवार, कहा- ‘यदि सरकार ही हाथी का दांत बनेगी तो…’

UP News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने विदेश से आयात किए जा रहे सामानों का उल्लेख किया था। पीएम मोदी के संबोधन का वीडियो साझा करते हुए अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि यदि सरकार ही हाथी के दांत बनेगी तो देश का क्या होगा?”

अखिलेश यादव ने एक्स पर किया ट्विट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि हमारे देश में असंतुलित विकास और आय के असमान वितरण की असली वजह ये है कि देश में मैन्युफ़ैक्चरिंग और प्रॉडक्शन लगातार घटता जा रहा है और बड़े-बड़े कारोबारी घराने ट्रेडिंग पर ही जोर दे रहे हैं। औद्योगिक घराने धीरे-धीरे खत्म किये जा रहे हैं, जिससे हमारे अपने कच्चे माल, स्किल और हुनर का मोल-मान-महत्व घट रहा है और नौकरी-रोज़गार भी। इसका सबसे बुरा असर ये है कि नारा तो आत्मनिर्भरता का दिया जा रहा है पर बढ़ावा दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों से हाथ मिलाकर, उनके सेलिंग एजेंट बनकर अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र को, दुनिया भर से सामान और सर्विसेज़ तक को इंपोर्ट करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसी कारण अमीर और भी अमीर होते जा रहे हैं व ग़रीब और भी ग़रीब।

देश के अंदर माल बनाने से अर्थव्यवस्था सशक्त होगी

सपा सांसद ने कहा, ये एक विरोधाभासी आर्थिक नीति है जहां मंच से तो आत्मनिर्भरता की बात की जाती है लेकिन पर्दे और मंच के पीछे विदेशियों से तैयार माल मंगाने और उनके लाए गये माल को बेचने के सौदे किये जाते हैं। देश की अर्थव्यवस्था बने-बनाए माल मंगाने से नहीं बल्कि देश के अंदर माल बनाने से सशक्त होगी।

‘असली समृद्धि प्रति व्यक्ति आय कितनी बढ़ी है इससे आएगी’

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अपनी अर्थव्यवस्था को धोखा देकर कोई भी सरकार न तो अपने देश को और न ही देशवासियों को समृद्ध और ख़ुशहाल बना सकती है। यदि सरकार ही हाथी के दांत बनेगी तो देश का क्या होगा। असली समृद्धि ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े से नहीं बल्कि ये आंकने से आयेगी कि प्रति व्यक्ति आय कितनी बढ़ी है और आय की असमानता कितनी कम हुई है।

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन गांधीनगर में अपने संबोधन के दौरान विदेशी सामानों के बहिष्कार की घोषणा की थी। उन्होंने इशारों ही इशारों में चीन और अमेरिका को सख्त संदेश दिया, और लोगों से विदेशी सामानों के ऊपर से अपनी निर्भरता को खत्म करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा, अगर देश की इकोनॉमी को तीन नंबर पर लेकर जाना है तो विदेशी सामानों का बायकॉट करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आज छोटी आंखों वाले गणेश जी भी विदेशों से आ रहे हैं, जिनकी आंखे भी नहीं खुली हैं। उन्होंने होली पर आने वाले रंग और पिचकारी का जिक्र कर चीन पर परोक्ष रुप से निशाना साधा, जिसका सामान भारतीय बाजार में अटे पड़े हैं।

यह भी पढ़ें : POCSO एक्ट के आरोपों से बृजभूषण सिंह बरी, दोनों बेटों का आया रिएक्शन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button