UP: सपा कार्यालय के बाहर लगे मुख्तार अंसारी के पोस्टर, क्या इस बार ईद नहीं मनाएंगे यूपी के मुसलमान ?

UP
UP: यूपी में चुनावी सरगर्मी में मौत के बाद मुख्तार अंसारी की भी एंट्री हो चुकी है। मुख्तार की मौत के बाद से गाजीपुर में नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। एक के बाद एक समाजवादी पार्टी के नेता मुख्तार के घर पहुंच रहे हैं। अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुख्तार के परिवार से मिलने गाजीपुर जाएंगे। गाजीपुर पहुंचकर अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के परिवार से मिल सांत्वना देंगे।
सपा को क्यों है मुख्तार आंसारी से हमदर्दी
दरअसल माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की बीते सप्ताह मौत हो गई थी। मुख्तार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई है। मुख्तार की मौत के बाद से उसके परिवार वालों से मिलने के लिए कई बड़े नेता गाजीपुर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 7 अप्रैल को गाजीपुर जाएंगे। अब अखिलेश यादव गाजीपुर पहुंच मुख्तार के परिजनों से मुलाकात करेंगे। मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल को सपा ने गाजिपुर से लोकसभा का टिकट दिया हुआ है और मुख्तार की मौत पर सपा सवाल भी खड़े कर रही है।
क्या इस बार ईद नहीं मनाएंगे यूपी के मुसलमान?
मुख्तार अंसारी की हमदर्दी में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर पर मुख्तार अंसारी के साथ समाजवादी पार्टी के नेता राम सुधाकर यादव की तस्वीर लगाई गई है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि मुसलमान भाई इस बार ईद नहीं मनाएं। वे मुख्तार अंसारी के लिए दुआ मांगे, वे ईद के दिन ईदगाह पर मौन रखें।
क्या लोकसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी बनेगा बड़ा मुद्दा?
इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी गाजीपुर जा चुके हैं। इसके अलावा सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी मुख्तार के परिजनों से मुलाकात कर चुके हैं। अब अखिलेश यादव भी मुलाकात करने जा रहें हैं। मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल को सपा ने गाजिपुर से लोकसभा का टिकट दिया हुआ है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या लोकसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी बड़ा मुद्दा बनेगा।
यह भी पढ़ें: BJP Foundation Day: धूमधाम के साथ मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस, कार्यकर्ता घर-घर जाकर कर रहे मेहनत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप