UP Monsoon Session: यूपी में आज से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, योगी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

UP Monsoon Session: यूपी में आज से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, योगी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

Share

UP Monsoon Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र की शुरुआत 29 जुलाई यानी आज से हो रही है और यह 2 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र में योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश कर कर सकती है.

सत्र के दौरान इन मुद्दों को उठाएगी विपक्ष

वहीं सत्र के दौरान महंगाई, कानून व्यवस्था और किसान जैसे पारंपरिक मुद्दों के साथ-साथ इस बार समाजवादी पार्टी नकल माफिया, नीट परीक्षा से जुड़े मामलों, कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने की बाध्यता, और बस्तियों पर बुलडोजर चलाने जैसे मुद्दों को भी उठाएगी. नए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय इन विषयों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे।

30 जुलाई को पेश होगा अनुपूरक बजट

बता दें कि मानसून सत्र के दौरान सरकार 30 जुलाई को अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी. जिसमें कुंभ मेले के लिए अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान किया जाएगा. साथ ही, कई अहम योजनाओं के लिए भी अतिरिक्त वित्तीय आवंटन की व्यवस्था की जाएगी. वित्तमंत्री सुरेश खन्ना मंगलवार यानी आज दोपहर 12:20 बजे इस बजट पेश करेंगे.

ये भी पढ़ें- Monsoon Update: महाराष्ट्र में अगले 4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप