Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

UP: शाहजहांपुर का दौरा करने पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, हनुमत धाम पर किए बजरंगबली के दर्शन

UP: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार को शाहजहांपुर का दौरा करने पहुंची. वह आज सुबह करीब 9:15 बजे हनुमत धाम पहुंचीं. जहां पर उन्होंने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और महापौर अर्चना वर्मा के साथ हनुमान जी के दर्शन किए. साथ ही हनुमत धाम के गर्भ गृह में स्थापित मूर्तियों का पूजन भी किया.

इसके बाद उन्होंने हनुमत धाम स्थित हाल में नाश्ता किया. करीब 15 मिनट तक हनुमत धाम पर ठहरने के बाद वह वृंदावन गार्डन स्थित पारी पैलेस के लिए रवाना हो गईं. जहां पर उन्होंने सफाई नायकों को सम्मानित किया. इस दौरान बीजेपी के पदाधिकारियों समेत कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहें.

UP: विनोबा सेवा आश्रम में लाइब्रेरी का करेंगी शुभारंभ

इसके बाद वह बरतारा स्थित विनोबा आश्रम के लिए रवाना हो गईं. जहां पर वह विनोबा सेवा आश्रम में लाइब्रेरी का शुभारंभ करेंगी.इसके बाद वह दोपहर करीब 2 बजकर 5 मिनट पर रिलायंस पावर के लिए रवाना हो जाएंगी और फिर वहां से दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Uttarakhand: उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 3 महिलाओं की मौत, 26 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button