यूपी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब TET पास शिक्षक ही होगें मदरसों में भर्ती

Share

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें राज्य में TET पास शिक्षकों को ही मदरसों में भर्ती किया जाएगा। फिलहाल इस भर्ती के लिए सरकार द्वारा संशोधन किया जाएगा। इसी के साथ ही सरकार ने दीनी तालीम के बजाय अब मदरसों में हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान जैसे विषयों पर फोकस करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: बरेली में बंदरों का दिखा आतंक, तीसरी मंजिल से मासूम को नीचे फेंक ली जान

सरकार ने आधुनिक शिक्षा को बढ़ाने का किया ऐलान

सरकार ने फैसला करते हुए अब मदरसों में केवल 20 प्रतिशत की दीनी शिक्षा और 80 प्रतिशत की आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने का ऐलान कर दिया है। नए बदलावों के साथ अब कक्षा 5 तक मदरसों में 4 शिक्षक होगें, कक्षा 6 से 8 तक में 2 और कक्षा 9 और 10 स्तर के मदरसों में 3 शिक्षक मॉडर्न एजुकेशन पढ़ाने के लिए रखे जाएंगे।

मदरसों में भर्ती के लिए होगा एलिजिबिलिटी टेस्ट

मदरसों में शिक्षा को लेकर सरकार ने ऐलान जारी करते हुए कहा कि अब TET एलिजिबिलिटी टेस्ट के साथ ही भर्ती की जाएगी। अभी तक तो मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षक बगैर किसी एलिजिबिलिटी के साथ भर्ती कर दिए जाते थे। इसके अलावा दीनी शिक्षा को भी 80 फीसदी महत्व दिया जाता था और मॉर्डन शिक्षा को केवल 20 फीसदी की महत्ता दी जाती थी। लेकिन अब सरकार ने ये बड़ा फैसला लेते हुए मदरसों में मॉर्डनाइजेशन शिक्षा के तहत इस व्यवस्थान में सुधार लाने का ऐलान कर दिया है।

मदरसे की शिक्षा को सुधारने के लिए E-Learning ऐप्प

सरकार ने मदरसों की शिक्षा में सुधार करने के लिए बीते सप्तानह यूपी UP Madarsa E-Learning मोबाइल ऐप्प को भी लॉन्च कर दिया है। इसकी मदद से बच्चेल ट्रेडिशनल तरीके के अलावा मोबाइल की मदद से भी पढ़ाई कर सकेंगे। इसका उद्देश्यर बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध़ कराना है। इस ऐप्प पर स्टूडेंट्स नाइट क्लाशसेज़ भी अटेंड कर सकेंगे और अपनी सहूलियत के अनुसार कोई भी क्लाएस पढ़ सकेंगे।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बाढ़ ने मचाई भीषण तबाही, 105 लोगों की हुई मौत, सैकड़ो लोग घायल

रिपोर्ट: अंजलि