Advertisement

बरेली में बंदरों का दिखा आतंक, तीसरी मंजिल से मासूम को नीचे फेंक ली जान

Share
Advertisement

बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां शाही थाना क्षेत्र के दुनका में बंदरों ने पिता के हाथ से 4 महीने के बच्चे को छीनकर  छत से फेक दिया। जिसमें बच्चे की मौके पर मौत हो गई। हालांकि बताया जा रहा है कि रात के समय मे गर्मी ज्यादा होने के कारण पिता बच्चे को लेकर छत पर टहलने लगे। उसी दौरान बंदरो के झुंड ने उन पर हमला करके हाथों में से बच्चे को छीनकर ऊपर से फेक दिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सरकारी डाका, Dairy Products की बढ़ी कीमतें, आज से पैकेटबंद दूध, आटा, लस्सी और पनीर महंगा

पूरे शहर में बंदरों का आतंक

यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली के शाही थाना क्षेत्र के दुनका की है। जहां के रहने वाले किसान निर्देश उपाध्याय के बेटे के असमय मौत से जुड़ी हुई है। दरअसल गर्मी ज्यादा होने के कारण निर्देश उपाध्याय अपने 4 महीने के बच्चे को लेकर छत पर टहलने के लिए चले गए। थोड़ी देर के बाद अचानक से उनकी छत पर बंदरों का झुंड आ गया और निर्देश उपाध्याय के ऊपर हमला बोल दिया।

बंदरों के झुंड से बचने के लिए उन्होंने आवाज़ लगाई, कुछ बंदर उन्हें लिपट गये और आवाज सुनकर जब तक घर के लोग मदद के लिए आते, उससे पहले ही बंदरों ने उनके हाथों से बच्चे को छीनकर भागने लगे। हालांकि देखते ही देखत उनके कलेजे के टुकड़े को बंदरों के झूंड ने छत से फेक दिया। तीन मंजिल की छत से नीचे गिरते ही बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान जब निर्देश के परिवार वाले छत पर पहुचे तो बन्दरो के झुण्ड ने उन पर भी हमला कर दिया।

7 साल बाद मिली खुशी एक पल में सब खत्म

निर्देश के बेटा तनिष्क के पैदा होने के बाद स्वाति ने सात साल बाद दूसरे बेटे को जन्म दिया था। जिसके नामकरण की तैयारी चल रही थी। लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था। जिस बेटे के मां बाप बड़ी आस लगाए थे कि बेटे का नामकरण का आयोजन बड़ी धूम-धाम से करेंगे। उसके लिए तारीख तय हो रही थी और एक पल में सारी खुशियां मातम में बदल गई। जिसके बाद बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बाढ़ ने मचाई भीषण तबाही, 105 लोगों की हुई मौत, सैकड़ो लोग घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *