Advertisement

Chitrakoot: संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, झुलसे पति-पत्नी

Chitrakoot: संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, झुलसे पति-पत्नी

Share
Advertisement

Chitrakoot: चित्रकूट जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में घर में आग लग गई. आग के चपेट में आने से पति पत्नी जिंदा झुलस गए है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखकर उन्हें हायर सेंटर प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

आग की चपेट में आने से दो झुलसे

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सिद्ध पुर गांव का है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में घर में आग लगने से पति शिवशरण और पत्नी उर्मिला आग की चपेट में आने से दोनो जिंदा झुलस गए है. जिससे दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आज इतनी विकराल थी कि आस पास के घरों को भी अपने चपेट में ले लिया. वहीं आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग को इसकी जानकारी दी.

दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया है. लेकिन इस आग की चपेट में आने से पति शिवशरण और पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत देखकर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है. घायल दंपति के चार बच्चे है जो इस घटना में बाल बाल बच गए हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों पता नही चल पाया है.

भट्टी की चिंगारी से लगी थी आग

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है वही घायल दंपति के परिजनों का कहना है कि भट्टी की चिंगारी से घर में आग लग गई. आग इतनी विकराल थी की बगल के घरों में भी लग गई जो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। वहीं इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी का कहना है कि आज लगने की घटना से पति पत्नी झुलस गए है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है और उनके शरीर से केरोसीन की महक आ रही थी. आग लगने के कारणों का उन्हें नहीं पता है. यह विषय पुलिस के जांच का है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: BJP सांसद मेनका 1 मई को दाखिल करेंगी नामांकन, प्रभारी मंत्री आशीष पटेल व संजय निषाद रहेंगे मौजूद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *