
बीजेपी के स्टार प्रचारक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को गाजियाबाद दौरे पर रहे. राजनाश सिंह ने सीकरी महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया. इसके बाद प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद किया. अपने संवाद में राजनाथ सिंह ने बीजेपी की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि बीजेपी शासन में घाटी से धारा 370 हटाई गई.
गुंडों को सही ठिकाने पर पहुंचाया
यूपी में योगी शासन में प्रत्येक गरीब को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला. दंगों के लिए बदनाम यूपी में अब अमन चैन है. योगी शासन में एक नई यूपी की कहानी लिखी गई. सपा सरकार में प्रदेश में हर जगह अराजकता फैली थी लेकिन अब सब गुंडों को सही ठिकाने पर पहुंचा दिया गया है.
10 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान
बता दे कि प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा. जिसको लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रचार कर रहे है हालांकि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही चुनाव प्रचार किया जा रहा है. बीजेपी नेता डोर टू डोर कैंपेन को चला रहे है. साथ ही छोटी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.