Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

UP Election: वोट डालने के बाद CM योगी ने दिखाया Victory Sign, 300 से ज्यादा सीट जीतने का किया दावा

UP Election: आज यूपी विधानसभा चुनाव के 6th Phase में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों (UP 6th Phase Voting) के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। यूपी चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की कर्मभूमि गोरखपुर के साथ ही बस्ती, संत कबीरनगर, अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले में मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर रहे है।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1499208309366476800?s=20&t=tGHEv1zTnVUa0T4Rqst50g

आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Gorakhpur) की किस्मत भी दांव पर है। सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने सुबह-सुबह मंदिर में भगवान के दर्शन कर अपना वोट देकर लोकतंत्र के पर्व में अपना अधिकार पूरा किया। साथ ही लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी लोग अपना मतदान कर महत्वपूर्ण योगदान दें। मतदान के बाद CM ने विक्ट्री साइन भी दिखाया। सीएम योगी ने मतदान से पहले गोरखनाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की।

भाजपा जीतेगी 80% से अधिक सीटें

उत्तर प्रदेश के CM (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election) के छठे चरण के लिए गोरखपुर (Gorakhpur) के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होनें मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता जनार्दन में उत्साह है। ये आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है। 9 जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि भाजपा को वोट दें। हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी।

Hindi Khabar पर देखें #LIVE…

https://youtu.be/wzMhlqHoKEo

Read Also:- पूर्वांचल में छठे चरण की वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने लोगों से की मतदान करने की अपील

Related Articles

Back to top button