Noida में पार्किंग को लेकर विवाद, युवती ने गाड़ी पर बरसाए ताबड़तोड़ डंडे, video

Share

UP के नोएडा में Parking को लेकर विवाद सामने आया है. जिसके बाद गुस्साई युवती ने कार पर जमकर डंडे बरसाए. पूरा मामला CCTV में कैद हो गया.

Share

UP के नोएडा में Parking को लेकर विवाद सामने आया है. जिसके बाद गुस्साई युवती ने कार पर जमकर डंडे बरसाए. पूरा मामला CCTV में कैद हो गया. बता दे कि मामला सेक्टर-78 अंतरिक्ष गोल्फ व्यू – 1 सोसायटी का है.

कार मालिक ने युवती के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने भी पार्किंग को लेकर कार मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने NCR दर्ज कर ली है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस के अनुसार, सोसाइटी निवासियों का कहना है कि यहां हमेशा पार्किंग का विवाद बना रहता है. आए दिन किसी न किसी के साथ झड़प होती रही है. ऐसे ही एक मामले में मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें एक युवती पास की एक कार पर डंडे बरसा रही है. सुरक्षाकर्मी युवती को समझाने का प्रयास करता है, लेकिन वह नहीं मानती. जिस कार पर युवती डंडे बरसा रही थी.

आपको बता दे कि, कार का मालिक एक बर्तन कारोबारी है. युवती का आरोप है कि जहां उसकी स्कूटी खड़ी थी, वहां बर्तन कारोबारी ने स्कूटी का लॉक तोड़कर उसे हटाया और कार खड़ी कर दी. इससे नाराज होकर युवती ने कार पर डंडे बरसा दिए. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.