Uttar Pradeshराज्य

UP Chunav: सपा को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब, वर्चुअल रैली में जुटाई थी भीड़

चुनाव आयोग ने Covid -19 नियमों के उल्लंघन के मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को नोटिस जारी किया है. सपा से 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया है. उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग (UPEC) के (CEO) सीईओ ने 14 जनवरी को अपनी रिपोर्ट में कहा है कि समाजवादी पार्टी ने जनसभा आयोजित कर कोरोना नियमों का उल्लंघन किया है.

महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज

वर्चुअल रैली में करीब 2500 के करीब सपा कार्यकर्ताओं के जमावड़े को लेकर सेक्शन 188, 269, 270, और 341 के तहत केस दर्ज किया गया है. महामारी ऐक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि पार्टी के जवाब के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

EC ने दिए थे जांच के आदेश

दरअसल, यूपी सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई विधायकों ने शुक्रवार को सपा का दामन थामा था. इस दौरान भारी संख्या में भीड़ जुटी थी,जिसके बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन के संबंध में जांच के आदेश दिए गए थे. चुनाव आयोग के निर्देश पर सपा के 2500 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR एफआईआर दर्ज की गई थी.

गौतमपल्ली थाना प्रभारी को किया गया सस्पेंड

चुनाव आयोग के निर्देश पर गौतमपल्ली थाने के प्रभारी को शुक्रवार देर रात सस्पेंड कर दिया गया था. लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी. के. ठाकुर ने कहा था कि सपा कार्यालय में कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में गौतमपल्ली थाने में FIR दर्ज की गई है और इस संबंध में थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है.

Related Articles

Back to top button