
विधानसभा चुनाव में जहां पंजाब में आम आदमी पार्टी का तूफान चला है, AAP पार्टी 90 सीटों तक पहुंच रही है. वहीं, यूपी में बीजेपी ऐसी पार्टी बन रही है, जो लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के दम पर सत्ता में आ रही है. उत्तराखंड, गोवा में भी बीजेपी सरकार को रिपीट कर रही है.
37 साल बाद बीजेपी रचेगी इतिहास
देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में बीजेपी एक बड़ा इतिहास रचने जा रही है. बता दे कि प्रदेश में करीब 37 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब कोई सरकार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हो रही है. यूपी में साल 2017 और 2022 में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है.
1980 और 1985 में कांग्रेस ने बनाई थी सरकार
गौरतलब है कि, इससे पहले ऐसा साल 1980, 1985 में हुआ था जब कोई सरकार पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हुई थी. तब कांग्रेस ने साल 1980 में 309, 1985 में 269 सीटों के साथ सरकार बनाई थी.
इस चुनाव के अभी तक रूझानों के अनुसार प्रदेश की जनता ने साफ संदेश दिया है कि वह प्रदेश में अमन शांति चाहती है. प्रदेश में किसी भी प्रकार का अपराध बर्दाश्त नहीं करेगी.