कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय : उपचुनाव में इंडिया गठबंधन मिलकर लड़ेगा, भाजपा की कानून व्यवस्था को बताया फेल

UP ByPolls

UP ByPolls

Share

UP ByPolls: महोबा में कांग्रेस के मंडलीय सम्मेलन फिशरमैन कांग्रेस कार्यक्रम को संबोधित करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। जहां उन्होंने उपचुनाव को लेकर सपा से सीट शेयरिंग पर सहमति जताते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन मिलकर लड़ेगा क्योंकि हम दोनों का लक्ष्य भाजपा को हराना और जंगलराज को खत्म करना है। यही नहीं कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर सीधा निशाना साधा और कहा कि प्रदेश हत्याओं का गढ़ बन चुका है और जंगल राज कायम है, जिससे कानून व्यवस्था फेल है।

जानबूझकर दंगे कराने का लगाया आरोप

बहराइच को लेकर अजय राय ने कहा कि जानबूझकर दंगे कराने का काम सांप्रदायिक पार्टी बीजेपी कर रही है। सिर्फ लोगों के घर गिराना और फर्जी एनकाउंटर करना इनका काम रह गया है। वहीं मुख्यमंत्री के सुरक्षा सौहार्द पर पलटवार किया कि प्रदेश में महिला सिपाही भी सुरक्षित नहीं, उनके साथ दुष्कर्म की वारदात की गई। उन्होंने कहा कि हर अवैध काम भाजपा के संरक्षण में हो रहा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 2017 के बाद प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सौहार्द पर पलटवार किया और कहा कि यहीं शांति सुरक्षा है कि महिला सिपाही के साथ बलात्कार हो रहा है और प्रिंसिपल की आज हत्या हो गई। सरस्वती मां के मंदिर में प्रिंसिपल की हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी को सौहार्द और शांति मानते हैं, तो मुख्यमंत्री को ये मुबारक हो।

दयाशंकर को बताया पिछलग्गू नेता

अजय राय ने कहा कि कानून व्यवस्था में बीजेपी सरकार पूरी तरीके से फेल है और प्रदेश में जंगल राज कायम है। बीते दिनों महोबा में परिवहन मंत्री दयाशंकर द्वारा कांग्रेस को सपा का पिछलग्गू कहे जाने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पलटवार किया और कहा कि दयाशंकर खुद बहुत बड़े पिछलग्गू नेता है। कांग्रेस पार्टी महासमुद्र सबसे बड़ी पार्टी है और समुद्र में सबका विलय होता है। बीते रोज महोबा के एक प्राइवेट अस्पताल में लापरवाही के चलते नवविवाहिता की मौत के मामले में उन्होंने कहा कि जो जितने भी गलत काम हो रहे है सब भाजपा के संरक्षण में हो रहे है। ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही कर बंद करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Murder Case: बाइक सवार बदमाशों ने इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर गोलियां बरसाकर उतारा मौत के घाट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप