दिल्ली में सस्ती शराब खरीद कर UP लाने वालों की अब खैर नहीं, हो जाइए सावधान नहीं तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, पढें नए नियम

नोएडा: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने शराब क्या सस्ती की यूपी के लोग इसका ज्यादा फायदा उठाने लगे। लेकिन अगर आप भी दिल्ली से एक पर एक फ्री शराब लेकर गाजियाबाद या नोएडा (Noida liquor News) आ रहे है तो आप सावधान हो जाइए। ये काम आप कर रहे है तो इसकी सजा के रुप में आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। ऐसे लोगों पर पुलिस और आबकारी विभाग की कड़ी नजर है। साथ ही इसके लिए नियम कड़े कर दिए गए हैं।
दिल्ली में सस्ती शराब खरीद कर UP आने वालों की अब खैर नहीं
यूपी के लोगों को दिल्ली से केवल एक शराब की बोतल लाने की अनुमति होगी। साथ ही शर्त ये भी है कि उस बोतल की सील खुली होनी चाहिए। अगर सील बंद बोतल है तो इस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। बताते चलें कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी पॉलिसी (Delhi Liquor Policy) के चलते कई शराब के स्टोर्स पर एक बोतल की खरीद पर दूसरी मुफ्त मिल रही है। साथ ही कुछ जगह पर तो एक पेटी खरीदने पर दूसरी पेटी फ्री मिल रही है। इसके चलते बड़ी संख्या में नोएडा- ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के भी लोग दिल्ली से शराब खरीद कर ला रहे हैं। इसी को देखते हुए अब पुलिस और आबकारी विभाग सख्त हो गया है।
हो जाइए सावधान नहीं तो खानी पड़ेगी जेल की हवा
बता दें कि यह नियम तत्काल प्रभाव से गौतमबुद्ध नगर के आबकारी अधिकारी राकेश कुमार के आदेश पर लागू किया गया है। आबकारी अधिकारी ने इस बारे में कहा है कि दिल्ली से सिर्फ एक बोतल शराब (Noida liquor News) लाने की अनुमति है, लेकिन बोतल की सील खुली होनी चाहिए। अगर सील बंद बोतल है तो कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली सरकार की नई आबकारी पॉलिसी के तहत की शराब की दुकानों पर एक बोतल की खरीद पर दूसरी मुफ्त मिल रही है। जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग को बड़ा नुकसान हो रहा है। इसलिए अब शासन ने यह फैसला लिया है कि कोई भी व्यक्ति सील बंद शराब की बोतल लेकर नहीं आएगा।
Read Also:- UP में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर CM योगी सख्त, कहा- कमर तोड़ू न बनाएं स्पीड ब्रेकर