अनुपूरक बजट में औद्योगिक विकास, परिवहन और शिक्षा पर यूपी सरकार का फोकस

UP Budget News
Share

UP Budget News : उत्तरप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. यह सत्र 29 जुलाई से शुरू हुआ और दो अगस्त तक चलेगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया. इस बजट में औद्योगिक विकास, शिक्षा और परिवहन पर सरकार का खासा फोकस नजर आया. वहीं सरकार ने उर्जा, संस्कृति और रोजगार मिशन पर भी ध्यान दिया है. इस बजट के लिए 12909 करोड़ 93 लाख रुपये प्रस्तावित किए गए हैं.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश इस बजट में औद्योगिक विकास के लिए 7500.18 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं. परिवहन के लिए 1000 करोड़, उर्जा के लिए 2000 करोड़ और नगर विकास विभाग के लिए 600 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं.

युवाओं के कौशल विकास के लिए 200 करोड़, माद्यमिक शिक्षा विभाग के लिए 28.40 करोड़, ग्रामीण स्टेडियम ओपन जिम के लिए 100 करोड़ और 1040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में ICT लैब के लिए 66.82 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है. वहीं दूसरी ओर संस्कृति विभाग के लिए 74.90, अटल आवासीय विद्यालय स्थापना के लिए 53.15 करोड़, रोजगार मिशन के लिए 49.80 करोड़ और विधानसभा सचिवालय में डाटा सेंटर के नवीनीकरण के लिए 3.25 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं.

वहीं विधानसभा सत्र में आज वहां उपस्थित पक्ष-विपक्ष के नेता उस दौरान खूब ठहाके लगाते नजर आए जब सीएम योगी के तंज का जवाब सपा नेता शिवपाल यादव ने दिया. दरअसल योगी ने कहा था कि चचा को गच्चा दे दिया. इस पर शिवपाल ने कहा कि कोई गच्चा नहीं दिया गया. गच्चा तो आपने दिया… हम तीन साल आपके संपर्क में रहे.

यह भी पढ़ें : ओलंपिक में मनु-सरबजोत का कांस्य पदक पर निशाना,  दोनों के पिता की खुशियों का नहीं कोई ठिकाना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप