Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

UP budget 2022: रोजगार के लिए योगी सरकार ने खोला पिटारा, जानें बड़े ऐलान

UP budget 2022: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में राज्य का 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ का बजट 2022-23 पेश कर दिया है। इस दौरान योगी सरकार ने रोजगार के लिए पिटारा खोल दिया है। रोजगार को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार ने कई बड़े ऐलान किए है।

रोजगार के लिए योगी सरकार ने खोला पिटारा

– मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-2023 में 800 इकाईयों की स्थापना कराकर 16000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य।

– माध्यमिक शिक्षा में शिक्षक चयन में साक्षात्कार समाप्त कर 40,402 शिक्षकों का चयन और 7540 पदों का सृजन किया गया है।

– सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स उद्योग नीति के अन्तर्गत 5 सालों में 40,000 करोड़ रूपये के निवेश और 04 लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

– मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 26 करोड़ मानव दिवस का सृजन किया गया, जिसके सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा योजनान्तर्गत 32 करोड़ मानव दिवस सृजन किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

गोरखपुर और वाराणसी में दौड़ेगी मेट्रो

वहीं, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (UP budget 2022) ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि, वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो रेल शुरू करने के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई। योगी सरकार में 5 साल में 4 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य है। माध्यमिक शिक्षा में 7540 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार पद भरे जाएंगे. योगी 2.0 का पहला बजट 6.15 लाख करोड़ रुपए से अधिक का है। इसके अलावा मेरठ, बहराइच, कानपुर, आजमगढ़ और रामपुर में ATS सेन्टर का निर्माण कराया जायेगा।

प्रदेश की जनता का किया अभिनन्दन

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार के इस द्वितीय कार्यकाल के पहले वित्तीय वर्ष 2022-2023 का बजट इस सम्मानित सदन के समक्ष प्रस्तुत करते हुये मैं प्रदेश की जनता का अभिनन्दन करना चाहूँगा। जिसने हमारी सरकार के पिछले कार्यकाल में किये गये जन कल्याण और विकासोन्मुखी कार्य को देखते हुये जाति धर्म और समुदाय के समीकरण को नकारकर उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा को बनाये रखने के लिये भारतीय जनता पार्टी में विश्वास कायम रखते हुये हमें पुनः सेवा का अवसर प्रदान किया है।

Related Articles

Back to top button