UP AQI Today: लखनऊ और नोएडा में प्रदूषण से हालत खराब, यूपी में इन इलाकों की हवा साफ!

UP AQI Today: यूपी के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर काफी खराब बताया जा रहा है. दिल्ली के आसपास के इलाके यानी एनसीआर के शहरों में प्रदूषण का स्तर राष्ट्रीय राजधानी की तरह ही खराब और बहुत खराब कैटेगरी में है. जबकि उत्तर प्रदेश के इलाकों की हवा साफ है. दरअसल, दिल्ली की सीमा से सटे इलाकों में प्रदूषण की तादाद बढ़ी हुई है, लेकिन यूपी के सारे इलाकों का हाल ऐसा नहीं है.
लखनऊ और नोएडा में प्रदूषण से हालत खराब
मुरादाबाद, आगरा, बरेली, गोरखपुर समेत कई शहरों की हवा की गुणवत्ता बेहतर है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का स्तर दिल्ली की तरह ही बहुत खराब है. जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार है. जबकि कई शहरों में हवा की गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है.
यूपी में इन इलाकों की हवा साफ!
मौसमी गतिविधियों और हवाओं के रुख के कारण प्रदूषण के स्तर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 3 दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.