Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराष्ट्रीयशिक्षा

UPTET प्रश्नपत्र लीक पर UP एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार बोले- हमने अब तक 23 लोगों को किया गिरफ़्तार

लखनऊ: UPTET परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद रद्द किए जाने पर UP एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार बोले उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से हमने अब तक 23 लोगों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास से परीक्षा पत्र की फोटोकॉपी मिली है। परीक्षा को एक महीने के अंदर फिर से कराई जाएगी।

https://twitter.com/AHindinews/status/1464845165407846403?s=20

UPTET प्रश्नपत्र लीक पर प्रशांत कुमार ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश जो लोग पकड़े गए हैं उसमें कुछ लोग बिहार से हैं, जांच जारी है। परीक्षार्थियों से परिवहन में कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे। बच्चे एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे।

ADG L/O प्रशान्त कुमार और ACS बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की प्रेस कांफ्रेंस

19 लाख 99 हज़ार 418 अभ्यर्थी होने थे शामिल

23 व्यक्तियों को यूपी से गिरफ्तार किया

लखनऊ 4, मेरठ 3,वाराणसी और गोरखपुर से 2 कौशाम्बी से 1 प्रयागराज से 13 लोग गिरफ्तार

1 महीने बाद दोबारा होगी परीक्षा

अब न कोई फीस जमा करनी होगी न फॉर्म भरना होगा

परीक्षा एजेंसी से ट्रेजरी के बीच लीक हुआ प्रश्न पत्र

यूपी के अलावा बिहार के भी लोग शामिल

परीक्षा नियामक प्राधिकारी और परीक्षा एजेंसी ने कराई मिलकर परीक्षा

https://twitter.com/AHindinews/status/1464843478127415296?s=20

इसी के साथ राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि UPTET परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है। इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है। एक महीने के भीतर परीक्षार्थियों से बिना कोई शुल्क लिए पुन: परीक्षा कराई जाएगी। यूपी STF को जांच सौंपी गई है।

Related Articles

Back to top button