तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचले बाराती, 2 की मौत और 5 गंभीर रूप से घायल

UP Accident News

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचले बाराती

Share

UP Accident News: महोबा जनपद के महोबकंठ में बारातियों को एक बेकाबू ट्रैक्टर ने रौंदा। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूल्हे के मामा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में दुल्हे की मामी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। इस हादसे के बाद से शादी की खुशियों में मातम का माहौल छा गया है।

बारातियों पर चढा तेज रफ्तार ट्रैक्टर

आपको बता दें कि घटना महोबकंठ थाना कस्बा क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर हाईवे में घटित हुई है। महोबकंठ निवासी रविंद्र अहिरवार की शादी को लेकर दुल्हा निकासी में बारात क्षेत्र में घूम रही थी। इसी दौरान अचानक पास से निकले तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बारातियों को रौंद दिया। ट्रैक्टर की चपेट में आधा दर्जन बराती आ गए। ट्रैक्टर सीधा बारातियों पर चढ़ गया। इस हादसे में पति-पत्नी मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि मझगंवा थाना क्षेत्र के गिरवर गांव निवासी 40 वर्षीय रमजान की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने रमजान को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान

इस दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे के मामा जागेश्वर की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मामी राधा साहित दादा बालकिशन, मौसा संतोष और अन्य मामा चर्तुभुज भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद बारातियों में हड़कंप मच गया। मृतक और घायलों के परिजनों का रो-रो कर बुरा है। हादसा होते देख लोगों ने ट्रैक्टर सहित आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, आरोपी ट्रैक्टर चालक को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े : शादी में की हर्ष फायरिंग, गवाई अपने ही बेटे की जान, पुलिस ने लिया संज्ञान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *