शादी में की हर्ष फायरिंग, गवाई अपने ही बेटे की जान, पुलिस ने लिया संज्ञान

UP News

हर्ष फायरिंग में गई बच्चे की जान

Share

UP News: चित्रकूट जनपद में एक शादी समारोह में दुल्हन के मौसे के हर्ष फायरिंग करते समय उसी के बेटे को गोली लगी। गोली लगने से लड़के की मौके पर मौत। खुशियों के माहौल में मातम का माहौल छा गया। मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के कौबरा गांव का है, शादी में जय माला कार्यक्रम के दौरान दुल्हन शलोनी के मौसे विष्णु पांडे ने खुशी का इजहार करते हुए पिस्टल से हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया। हर्ष फायरिंग के समय एक गोली जय माला स्टेज की तरफ चली गई जो दुल्हन दूल्हे के साथ फोटो खिचवाकर आ रहे विष्णु पांडे के ही बेटे अंश की आंख में लग गई।

परिजन कर रहे शव को छुपाने की कोशिश

हादसे में गोली लगने से लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। लड़के को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लें जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद घटना को छुपाने के लिए परिजन शव लेकर अपने गांव नीबी पहुंच गए। लेकिन इसकी भनक तब तक पुलिस को लग गई थी, पुलिस ने शव के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी करने से मना कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। है

पुलिस खुद करेगी मुकदमा दर्ज

मृतक के परिजन घटना में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते समय अंश नाम के युवक की मौत हुई है। जो उसके पिता के हर्ष फायरिंग के दौरान उसे गोली लगने से हुई। किस बन्दूख से हर्ष फायरिंग की गई है इसकी जांच की जा रही है। परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अगर परिजन कोई तहरीर नहीं देते हैं तो पुलिस खुद मुकदमा दर्ज कर आगे की विधि कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें : मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी कोर्ट ने खारिज की याचिका

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें