मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी कोर्ट ने खारिज की याचिका

आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी कोर्ट ने खारिज की याचिका
Washington : मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिकी कोर्ट ने तहव्वुर राणा की याचिका खारिज कर दी जिसमें उसने कहा था कि अगर मुझे भारत भेजा गया तो वहां अधिक सर्वाइव नहीं कर पाऊंगा।
26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की याचिका खारिज कर दी है। तहव्वुर राणा ने अपनी याचिका में कहा था कि उसे भारत प्रत्यर्पित ना किया जाए। तहव्वुर राणा ने अपना प्रत्यपर्ण रोकने की मांग करते हुए कोर्ट में इमरजेंसी अपील की थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। तहव्वुर राणा ने अपनी अर्जी में कहा था कि पाकिस्तानी मूल का मुस्लिम होने की वजह से भारत में उसे यातना दी जाएगी। बता दें कि तहव्वुर राणा पाक मूल का कनाडाई नागरिक है। तहव्वुर राणा पर मुंबई हमलों में शामिल होने का आरोप है। वह भारत में मोस्ट वॉन्टेड भी है।
अदालत से रोक चाहता था
तहव्वुर राणा को अमेरिकी सरकार ने भारत को सौंपने का फैसला किया है। तहव्वुर राणा इस फैसले को रोकने के लिए अदालत से रोक चाहता था। सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में राणा ने दलील दी कि उसे भारत को सौंपना अमेरिकी कानून और संयुक्त राष्ट्र के यातना विरोधी समझौते का उल्लंघन है। इस याचिका में कहा गया कि मुंबई हमलों के आरोपी और पाकिस्तानी मूल के एक मुस्लिम के तौर पर भारत में उसे यातना दिए जाने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है।
बीमारियों का हवाला भी कोर्ट में दिया
तहव्वुर राणा ने अपनी गंभीर बीमारियों का हवाला भी कोर्ट में दिया। तहव्वुर राणा ने बताया कि उसे पार्किंसंस रोग मूत्राशय कैंसर किडनी की बीमारी और अस्थमा जैसे रोग हैं। उसे कई बार कोविड-19 संक्रमण से भी जूझना पड़ा है। ऐसे में उसे भारत को ना सौंपा जाए। बीमारी और भारतीय जेलों की खराब स्थिति की वजह से उसकी तबीयत और बिगड़ सकती है।
तहव्वुर राणा की याचिका खारिज
बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में तहव्वुर राणा की भारत को तलाश है। 64 वर्षीय राणा पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली के सहयोगी के रूप में जाने जाता है। हेडली 26/11 के हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था। तहव्वुर राणा पर भी 26/11 के हमलों में भूमिका निभाने का आरोप है। तहव्वुर राणा की याचिका खारिज होने के बाद अब भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया है।
यह भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ मना रहे 35वां जन्मदिन, हेयर स्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप