भाई से भाई को लड़ाना कैसी देशभक्ति है, भारत को प्रगति के लिए शांति की जरूरत: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के कुछ इलाकों में हुई सांप्रदायिक हिंसा की पृष्ठभूमि में बुधवार को कहा कि यह कैसी देशभक्ति है कि नफरत फैलाई जाती है और भाई से भाई को लड़ाया जाता है।
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में यह भी कहा कि भारत की प्रगति के लिए जरूरी है कि देश में शांति हो। राहुल गांधी ने कहा, “देश में नफरत फैलाना, भाई से भाई को लड़ाना कैसी देशभक्ति है? शुरू से कहता रहा हूं कि देश नफरत और गुस्से के साथ आगे नहीं बढ़ सकता। भारत को प्रगति के लिए शांति की जरूरत है।”
उन्होंने कहा, “सभी भारतवासियों से अपील करता हूं कि भाईचारा बनाए रखें, हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा, सिर्फ अपने देश को नुकसान होगा।”
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: हरियाणा में शोभायात्रा पर हमले से हिंदूवादी भड़के, इस्लामिक जेहाद का फूंका पुतला