आंबेडकर जयंती पर पीएम मोदी ने हरियाणा को दिया तोहफा, 10,000 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Yamunanagar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यमुनानगर में आयोजित विकसित भारत-विकसित हरियाणा समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश को 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राव इंद्रजीत, कृष्ण पाल गुर्जर और प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री व सांसद मौजूद रहे।
800 मेगावाट की तीसरी इकाई का शिलान्यास
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने यमुनानगर स्थित दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट का शिलान्यास किया। यह तीसरी इकाई 233 एकड़ भूमि पर बनेगी और 48 महीनों के भीतर इसका वाणिज्यिक संचालन शुरू होगा। इस परियोजना के साथ ही हरियाणा की घरेलू ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 3,382 मेगावाट हो जाएगी।
प्रधानमंत्री ने गोबर-धन संयंत्र का शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री ने यमुनानगर में गोबर-धन संयंत्र का भी शिलान्यास किया, जिसकी बायोगैस उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन सालाना होगी। संयंत्र में सालाना 45,000 मीट्रिक टन ठोस अपशिष्ट का वैज्ञानिक तरीके से निपटान किया जाएगा।
रेवाड़ी बाइपास परियोजना का उद्घाटन
इसके अलावा पीएम मोदी ने रेवाड़ी बाइपास परियोजना का उद्घाटन भी किया। यह फोरलेन बाइपास भारतमाला परियोजना के तहत हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर विकसित किया गया है, जो एनएच-352 से शुरू होकर एनएच-11 (नारनौल दिशा) से जुड़ता है।
इन विकास परियोजनाओं को प्रदेश में आधारभूत ढांचे के विस्तार, ऊर्जा आत्मनिर्भरता और स्वच्छता मिशन को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : आंबेडकर जयंती पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानें किसने क्या कहा?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप