Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

UP: हापुड़ में फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 9 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश: हापुड़ में एक फ्रैक्ट्री में बॉयलर फटने (Hapur Boiler Blast) की घटना में 9 लोगों की मृत्यु हुई है। घटना स्थल पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम पहुंची। हापुड़ DM मेधा रूपम ने बताया कि यहां पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने की मान्यता थी, लेकिन अब ये जांच का विषय है कि यहां क्या चल रहा था। अब तक 19 लोग घायल हैं और 9 लोगों की मृत्यु हुई है। मामले में फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। जांच कमेटी का गठन होगा। जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी।

हापुड़ में फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 9 लोगों की मौत

इस घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है। उन्होनें ट्वीट कर लिखा कि जनपद हापुड़ स्थित फैक्ट्री में बॉयलर फटने (Hapur Boiler Blast) की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से राहत-बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने आईजी और कमिश्नर समेत सभी आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

CM योगी ने जताया दुख

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट (Hapur Boiler Blast) में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की (9 लोगों की मौत, 19 घायल)। उन्होंने कहा राज्य सरकार सक्रिय रूप से घायलों के इलाज और हर संभव मदद में शामिल है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के इलाज और दूसरी हर संभव सहायता में राज्य सरकार तत्परता से जुटी है।

Read Also:- “Corona की आड़ में PPE Kit ख़रीद में बड़ा Corruption”, मनीष सिसोदिया ने असम CM के भ्रष्टाचार का किया बड़ा खुलासा

Related Articles

Back to top button