फेसबुक-इंस्टा पर वर्ल्ड कप के बिहाइंड द सीन्स देख सकेंगे, मेटा ने की ICC के साथ पार्टनरशिप

सोशल मीडिया कंपनी मेटा (पूर्व फेसबुक) ने अब विश्व क्रिकेट कप मैचों के पीछे के सीन्स कवरेज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ मिलकर एक साझा कार्यक्रम शुरू किया है। इस साझा कार्यक्रम के तहत, 500 से अधिक क्रिएटर्स मेटा के लिए विश्व कप के मैचों की कवरेज करेंगे और यह कवरेज इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सऐप, और थ्रेड्स पर देखी जा सकेगी।
इस कवरेज के लिए, 50 क्रिएटर्स का एक विशेष समूह भी बनाया जाएगा, जिसे ‘सुपर 50’ के नाम से जाना जाएगा। इस समूह को मैचों के पहले और बाद में फील्ड की अनुमति, कमेंटेटरों से चर्चा करने का अधिकार, और एम्बेसडर्स के साथ चर्चा करने की अनुमति होगी।
यह ICC टूर्नामेंट के लिए सबसे बड़ी क्रिएटर कैंपेन मेटा के द्वारा किया गया है, और इसमें भारत के विभिन्न शहरों के क्रिएटर्स शामिल हैं, ताकि मैच के हर पल को उनके द्वारा कवर किया जा सके और वे अपनी भाषा में इसे साझा कर सकें। यह ICC टूर्नामेंट के लिए मेटा का बड़ा कदम है।
सुपर 50 के साथ, कई और क्रिएटर्स भी होंगे जो मैचों को देखने के बाद अपने दर्शकों के साथ अपने अनुभवों को साझा करेंगे, और इन्होंने अपनी कवरेज को रील्स, वॉट्सऐप चैनल, इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल, और थ्रेड्स पर साझा करने का भी इरादा किया है।
8 अक्टूबर को भारत का पहला मैच
बता दें कि भारत में गुरुवार से क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआती हो चुकी है। इसमें दुनियाभर की 10 टीमों ने हिस्सा लिया। 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 45 लीग मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दो सेमीफाइनल और 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा। भारतीय टीम 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्डकप-2023 जर्नी की शुरुआत करेगी।
ये भी पढ़ें: UP: यूपी में बदले गए तीन रेलवे स्टेशनों के नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा प्रतापगढ़ जंक्शन