Advertisement

UP: यूपी में बदले गए तीन रेलवे स्टेशनों के नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा प्रतापगढ़ जंक्शन

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश में फिर से नाम बदले गए हैं। इस बार उत्तर प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है। नवरात्र से पहले इन एयरलाइंस का नाम बदलने की योजना है। गुरुवार की रात को उत्तर रेलवे ने इसे लेकर सूचना दी। इसके बाद, अंतू जंक्शन का नाम महिमा मां बेलाहा देवी धाम होगा, अंतू जंक्शन का नाम महिमा मां चंद्रिका देवी धाम अंतू होगा, और बिशनाथगंज का नाम महिमा शनिदेव धाम बिशनाथगंज होगा। तीन रेलवे स्टेशनों के नए नाम दिए गए हैं, जो स्थानीय महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के नाम पर आधारित हैं। असल में ये त्रिलोक धार्मिक स्थान सौ से अधिक प्रसिद्ध हैं। इन धार्मिक स्थलों पर दूर-दूर से आने वाले लोग हैं। रेलवे का नाम बदलकर स्थानीय धार्मिक स्थल को भी नया नाम दिया जाएगा।

Advertisement

आलमनगर स्‍टेशन का नाम बदलने की मांग

आपको बता दें प्रतापगढ़ के बाद इंडियन रेलवे जल्‍द ही और रेलवे स्‍टेशनों के नाम बदलने वाला है। वहीं लखनऊ के आलमनगर रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलने पर भी रेलवे विचार कर रहा है। लखनऊ के मोहनलालगंज के लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने भारतीय रेलवे बोर्ड से आलमनगर रेलवे स्‍टेशन का नाम बदल कर श्री बुद्धेश्‍वर धाम स्‍टेशन करने का प्रस्‍ताव रखा है।

दरअसल इसी साल अप्रैल के महीने में केंद्र सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय की ओर से इन तीनों स्टेशने को नाम बदलने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन इनका नाम बड़ा होने की वजह से इनका कोड बनाने में परेशानी आ रही थी, लेकिन अब इस समस्या का भी समाधान कर लिया गया है, कोड में बदलाव के लिए गृहमंत्रालय को पत्र भेजा गया था, गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद अब इनका कोड भी बन गया है। अधिसूचना में नए कोड़ की भी जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: रेपो रेट 6.5% पर रह सकती है, RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास दरों का करेंगे ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *