Uncategorized

MP :  एक दुल्हन की दर्द भरी दास्तां, ससुर ने किया रेप, सास ने कहा… यहां रहना है तो सबको खुश करना पड़ेगा

Crime in Bhopal : हैवानियत और रिश्तों को तार-तार करने का यह मामला मध्यप्रदेश के भोपाल का है. यहां एक युवती की शादी हुई. शादी के बाद उसका पति विदेश चला गया. आरोप है कि पति के जाने के बाद ससुर ने उससे रेप किया. सास ने भी इस बात को लेकर ससुर का ही पक्ष लिया. पीड़िता सदमे में है. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है.

पीड़ित महिला (24) की शादी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में हुई थी. महिला ने बताया कि शादी के बाद उसका पति विदेश चला गया. वह विदेश में नौकरी करता है. इसके बाद घर पर वह अपने सास-ससुर के साथ रहने लगी. महिला का आरोप है कि शादी के बाद कई बार ससुर उससे भद्दा मजाक करता लेकिन वो नजरअंदाज कर देती.

एक दिन जब वो रात को अपने कमरे में सोने गई तो ससुर उसके कमरे में आ गया. इसके बाद ससुर उससे बद्तमीजी करने लगा. महिला ने उसे रोका तो ससुर ने जबरन उसका रेप किया. महिला ने बताया कि यह सारी घटना उसने अपनी सास को बताई. इस पर सास ने कहा कि यहां रहना है तो सबको खुश करना पड़ेगा.

सास की बात सुनकर महिला सन्न रह गई. जब वो अपने मायके गयी तो उसने अपनी आप बीती अपने माता-पिता को बताई. इसके बाद नजदीकी थाने में सास-ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई. पुलिस ने कोलार थाना क्षेत्र का मामला जानकर इसे इसी क्षेत्र के थाने में ट्रांसफर किया. आरोपी ससुर एक सेवानिवृत्त अधिकारी है.

पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है. इसकी छानबीन की जा रही है. आरोपी सास-ससुर को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल महिला का मेडिकल करवाया गया है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचा एक कपल, गंगा में डूबा, तलाश जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button