UCC Report : आज उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की पूरी रिपोर्ट होगी जारी, आम लोगों के लिए हो सकेगी उपलब्ध

Share

UCC Report : आज समान नागरिक संहिता की पूरी रिपोर्ट जारी होगी। यूसीसी की पूरी रिपोर्ट, आज आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकेगी। सरकार ने रिपोर्ट को पब्लिक डोमेन में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। धामी सरकार ने 27 मई, 2022 को यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कमेटी बनाई थी। रिटायर्ड जस्टिस रंजना देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित हुई थी।

आपको बता दें कि कमेटी ने 43 जनसंवाद कार्यक्रम और विभिन्न माध्यमों से 2.33 लाख लोगों से सुझाव लिए थे। दो फरवरी, 2024 को कमेटी ने सरकार को UCC की रिपोर्ट सौंपी थी। धामी सरकार ने सात फरवरी को विधानसभा के पटल पर रखा था। इसके बाद यह पारित हो गया था। 11 मार्च को राष्ट्रपति ने भी यूसीसी विधेयक पर मुहर लगा दी।

यूसीसी की रिपोर्ट

दरअसल, धामी सरकार अब यूसीसी की नियमावली तैयार कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अक्टूबर तक तैयार कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अक्टूबर माह में इसे उत्तराखंड में लागू करने का ऐलान किया है। सरकार ने अभी तक रिपोर्ट के मुख्य अंश ही जारी किए थे। अब जनसामान्य के लिए उपलब्ध हो सकेगी।

रिपोर्ट – शुभांगी भट्ट

ये भी पढ़ें : UP: पूर्व सांसद जयाप्रदा को रामपुर कोर्ट से बड़ी राहत, आचार संहिता के उल्लंघन मामले में बरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप