Punjabबड़ी ख़बरराज्य

प्रकाश सिंह बादल की अंतिम यात्रा के लिए सजी ट्रॉली, उमड़ा जनसैलाब

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी-बड़ी शख्सियतों सहित सैंकड़ों लोग पहुंचे हुए है। परिवार सहित वहां मौजूद हर आंख नम है।

बता दें कि  मंगलवार को प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया था। पिछले कई दिनों से वह फोर्टिस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे। उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कई दिन पहले उन्हें आई.सी.यू. में शिफ्ट किया गया था, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी। 

ये भी पढ़ें: Prakash Raj ने किया हिन्दी का अपमान कहा- हिंदी थोपी जाएगी, तो ऐसे ही विरोध करेंगे

Related Articles

Back to top button