Advertisement

Prakash Raj ने किया हिन्दी का अपमान कहा- हिंदी थोपी जाएगी, तो ऐसे ही विरोध करेंगे

Share
Advertisement

साउथ के प्रसिद्द एक्टर प्रकाश राज(Prakash Raj) हमेशा अपने किसी ना किसी बयान की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अब हाल में में सुप्रीम कोर्ट के वकील शशांक शेखर झा ने अपने ट्वीट के जरिए तमिल नाडु पुलिस को टैग कर पूछा है कि क्या उन्होंने प्रकाश राज के खिलाफ केस दर्ज किया? FIR की?

Advertisement

साथ में उन्होंने प्रकाश राज की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो काले रंग के टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। उनके टी-शर्ट पर लिखा है- मैं हिंदी को नहीं जानता हूं, जाओ! अब इसी पर बवाल छिड़ा हुआ है।

‘हमारी भाषा को अपमान करेंगे, तो हम ऐसे ही विरोध करेंगे’

वकील शशांक शेखर के इसी ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए प्रकाश राज ने लिखा- मेरी जड़ कन्नड़ भाषा है। अगर आप उसका अपमान करेंगे, इज्जत नहीं करेंगे और अपनी भाषा को थोपेंगे, तो हम ऐसे ही इसका विरोध करेंगे। क्या आप मुझे धमकी दे रहे हैं? सिर्फ पूछ रहा हूं।

ये है पूरा मामला

बात 2020 की है। जब बाॅलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच में कोल्ड वाॅर चल रहा था। भाषाओं को लेकर लोग एक दूसरे पर कमेंट कर रहे थे। इसी बीच 13 सितंबर 2020, हिंदी दिवस के अवसर पर प्रकाश राज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। उस पोस्ट में वो काला टी-शर्ट पहने नजर आ रहे थे, जिस पर लिखा था- मैं हिंदी को नहीं जानता हूं, जाओ!

इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- मैं कई भाषाओं को जानता हूं.. कई भाषाओं में काम कर सकता हूं.. लेकिन मेरी सीख है.. मेरी धारणा.. मेरी जड़.. मेरी ताकत.. मेरा गौरव.. मेरी मातृभाषा कन्नड़ है।

आपको बता दें कि प्रकाश राज के अलावा कई एक्ट्रर्स ने हिंदी भाषा थोपने का विरोध किया था। इसमें एक्टर धनंजय और वशिष्ठ एन सिन्हा भी शामिल थे। इन दोनों ने भी अपने सोशल मीडिया पर हिंदी दिवस पर अपनी राय साझा की थी।

ये भी पढ़ें: Karan Kundra Tejasawi Prakash: करण ने तेजस्वी को खिलाया ‘बैंगन का भरता’, एक्ट्रेस ने यूं जताया प्यार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *