पंजाब को औद्योगिक हब बनाने के लिए सीएम मान करेंगे हैदराबाद के निवेशकों से मुलाकात, केसीआर से भी करेंगे भेंट

चेन्नई में उद्योगपतियों के साथ बैठक कर और निवेश की अपली करने के बाद सीएम मान आज हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं यहां वो पंजाब में निवेश करने के लिए उद्योपतियों के साथ बाठक करेंगे। बता दें सीएम मान लगातार पंजाब के विकास के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहें हैं। पंजाब को उन्नति और बेहतर भविष्य देने के लिए बैठक कर रहें हैं। CM भगवंत मान राज्य सरकार द्वारा 23-24 फरवरी को SAS नगर, मोहाली में करवाए जाने वाले निवेश सम्मेलन के लिए इंडस्ट्रियलिस्ट को न्योता भी देंगे। मान ने राज्य को औद्योगिक हब के तौर पर उभारने के लिए सरकार द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ने की बात कही। उन्होंने देश के बड़े औद्योगिक स्थानों के दौर से पंजाब के औद्योगिक विकास को तेज कर नौजवानों के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलने की उम्मीद जताई है।
CM ने अपने इस दौरे को पंजाब के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद भी जताई है। हैदराबाद में उद्योगपतियों के साथ बैठक के बाद सीएम मान शाम 5 बजे तेलंगाना के लिए रवाना होंगे जहां वो सीएम केसीआर से मुलाकात करेंगे। सीएम मान तेलंगाना के सीएम केसीआर से प्रगति भवन में मिलेंगे वे देश की राजनीति के साथ-साथ दूध के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।