TMC ने बनाया मेघा प्लान, ममता बनर्जी होंगी I.N.D.I.A से पीएम फेस

TMC ने बनाया मेघा प्लान, ममता बनर्जी होंगी I.N.D.I.A से पीएम फेस

TMC ने बनाया मेघा प्लान, ममता बनर्जी होंगी I.N.D.I.A से पीएम फेस

Share

लोकसभा चुनाव  में बीजेपी से मुकाबले के लिए बने 26 दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। इसके लिए कई नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच टीएमसी ने सोशल मीडिया कैंपेन शुरू कर दी है।

कैंपेन का मकसद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम पद के लिए सबसे सही और योग्य उम्मीदवार के तौर पर प्रोमोट करना है।

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया कैंपेन के लिए ममता बनर्जी के स्लोगन वाले रील्स और ग्राफिक्स भी बनाए जाएंगे, जिनमें लिखा होगा- बोलचे बंगलार जोनोता, प्रधानमंत्री होक ममता। इसका मतलब है कि बंगाल के लोगों ने घोषणा कर दी है कि वह ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।

टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने चुनौती वाले लहजे में कहा कि पीएम पद के लिए ममता बनर्जी से ज्यादा योग्य उम्मीदवार कोई है तो ढूंढ कर बताओ।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की अपील पर BJP नेताओं ने बदली थी डीपी, बदलते ही गायब हुआ वेरिफिकेशन टिक