Other Statesबड़ी ख़बर

तमिलनाडु के तिरुपुर में छात्रों को लेकर जा रही प्राइवेट बस पलटी, दो की मौत, 21 घायल

Tirupati : तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कॉलेज के छात्रों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस पलट गई। यह हादसा सेंगमपल्ली के पास हुआ, जब बस के ड्राइवर ने एक मालवाहक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान ड्राइवर ने अचानक बस का नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई।

हादसे में 2 की मौत, 21 घायल

हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में से पेरियासामी और हरिकृष्णन इरोड के एक कॉलेज के छात्र थे। घायल छात्रों सहित अन्य यात्रियों को पेरुंथुराई सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला एसपी गिरीश कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उथुकुली पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

यातायात बाधित रहा

इस दुर्घटना के कारण सलेम-कोयंबटूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग दो किलोमीटर तक यातायात बाधित रहा। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निजी बस एक मालवाहक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी ड्राइवर ने अचानक कंट्रोल खो दिया, जिससे हादसा हो गया।

26 जनवरी को कृष्णागिरी में भी हुआ था सड़क हादसा

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 26 जनवरी को तमिलनाडु के कृष्णागिरी में बरगुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ था. जहां ट्रक और मवेशियों को ले जा रही एक लॉरी में टक्कर हो गई थी, जिसमें चार लोगों की जान चली गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना कृष्णागिरी-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई थी.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में आठवीं तक के स्कूल 8 फरवरी तक रहेंगे बंद, सामने आई ये वजह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button