रेव पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान गिरफ्तार, एनसीबी ने 16 लाख खर्च कर मारा छापा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया गया है। बता दें एनसीबी ने पार्टी में तलाशी के बाद ड्रग्स बरामद की थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा कि इस मामले में आर्यन समेत सभी से पूछताछ की जाएगी और आगे की कार्रवाई बयानों के आधार पर ही की जाएगी। आर्यन के साथ अरबाज मर्चन्ट और मुनमुन धमेचा को भी गिरफ्तार किया गया है। कल 3 बजे तक इन आरोपयों को कोर्ट में पेश करने आसार हैं।
बता दें एनसीबी ने मुंबई तट पर क्रूज रेव पार्टी के आयोजकों को भी समन भेजा है। कार्डेलिया क्रूज प्रशासन ने कथित रेव पार्टी के आयोजन से खुद को अलग कर लिया है।
क्रूज की संचालक कंपनी वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्रा. लिमिटेड के सीईओ और अध्यक्ष जुर्गन बैलोम ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि कार्डेलिया क्रूज का किसी भी तरह से इस घटना से कोई संबंध नहीं है।
जुर्गन बैलोम ने आगे कहा कि कार्डेलिया क्रूज को एक निजी कार्यक्रम के लिए दिल्ली की एक कंपनी को दिया गया था। हम कार्डेलिया क्रूज में इस तरह की पार्टी और इस तरह के सभी कृत्यों की निंदा करते हैं। भविष्य में इस तरह के आयोजनों में अपने क्रूज को देने से बचेंगे। हम एनसीबी के अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, क्रूज शिप पर पार्टी में शामिल होने के लिए एक टिकट की कीमत 80 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक थी। इस छापेमारी के दौरान एनसीबी के 22 अधिकारी टिकट बुक कर इस पार्टी में पहुंचे थे, बता दें एनसीबी को टिकट के लिए 16 लाख खर्च किया