बड़ी ख़बरराजनीति

यह यात्रा दोनों देशों के बीच पारिवारिक और दोस्ताना माहौल स्थापित कर रही- जिल बाइडन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। बुधवार को योग दिवस की अध्यक्क्षता करने के बाद पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे जहां वे राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन के साथ डिनर में शामिल हुए। इसके बाद अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ पीएम मोदी वर्जीनिया के नेशनल साइंस फाउंडेशन गए। जहां उन्होंने भारतीय-अमेरिकी छात्रों से मुलाकात की। 

नेशनल साइंस फाउंडेशन में जिल बाइडन ने कहा कि ‘अमेरिका में आपका स्वागत है प्रधानमंत्री मोदी। आधिकारिक यात्रा के माध्यम से विश्व के सबसे प्राचीन और सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश एक साथ आए हैं। हमारी साझेदारी सिर्फ सरकार तक सीमित नहीं है। बल्कि, इस यात्रा से हम दोनों देशों के बीच पारिवारिक और दोस्ताना माहौल स्थापित कर रहे हैं। भारत-अमेरिका की साझेदारी विस्तृत है, क्योंकि हम वैश्विक चुनौतियों का सामना करते हैं। शिक्षा एक ऐसा मुद्दा है, जो पीएम मोदी और मेरे दिल के करीब है।

जिल बाइडन ने आगे कहा कि ‘अगर हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना चाहते हैं तो हमें युवाओं पर निवेश करना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि युवाओं को जिन मौकों की तलाश है, उन्हें वह मौके दिए जाएं। राष्ट्रपति बाइडन ऊर्जा और निर्माण जैसे उद्योगों में लाखों रोजगार के सृजन के लिए निवेश कर रहे हैं। हमें सुनिश्चित करना होगा कि युवतियों को भी शिक्षा और आधुनिक कार्यबल के लिए आवश्यक कौशल हासिल करने का अवसर मिले।’

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि ‘विकास की गति को बनाए रखने के लिए भारत और अमेरिका को प्रतिभाओं की आवश्यकता है। एक तरफ, जहां अमेरिका में उच्च श्रेणी के शैक्षणिक संस्थान और उन्नत तकनीक हैं तो वहीं भारत में सबसे अधिक युवा हैं। इसलिए मुझे विश्वास है कि भारत और अमेरिका की साझेदारी सतत वैश्विक विकास का इंजन साबित होगी। पीएम ने बताया कि स्किल इंडिया के तहत भारत के करीब 50 मिलियन लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉक चेन, ड्रोन सहित अन्य आधुनिक क्षेत्रों में महारथ हासिल है।’

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन के साथ किया डिनर, जानिए क्या-क्या थे ख़ास इंतजाम

Related Articles

Back to top button