
फटाफट पढ़ें
• सावन का तीसरा सोमवार 28 जुलाई को है
• शिव पूजन का शुभ मुहूर्त 9:05 से 10:56 तक है
• भद्रा 10:57 से 11:24 तक रहेगी
• राहुकाल 7:22 से 9:04 तक रहेगा
• रुद्राभिषेक से ग्रह दोषों की शांति मिलती है
Sawan 2025 Somwar Muhurat : 28 जुलाई को श्रावण मास के तीसरे सोमवार के विशेष अवसर पर भद्रा रहित शिव पूजन का उत्तम मुहूर्त और विशेष उपाय सुंदर और सारगर्भित रूप में प्रस्तुत है.
सावन का तीसरा सोमवार 28 अगस्त यानी आज है. सावन के महीने में विशेष रूप से सोमवार को भगवान शिव की पूजा और शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का विशेष महत्व है. मान्यता है कि सावन महीने में सोमवार के दिन जलाभिषेक करने वाले भक्तों की सभी मनोकामना बाबा भोलेनाथ पूरी करते हैं. सावन सोमवार का व्रत अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है, विशेषकर महिलाओं के लिए, जो इसे अपने पति और परिवार की सुख-समृद्धि और लंबी उम्र के लिए रखती हैं. इस बार सावन के तीसरे सोमवार पर भद्रा का साया भी रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं सावन के तीसरे सोमवार के दिन पूजन के भद्रा रहित शुभ मुहूर्त.
भद्रा 10:57 से 11:24 तक रहेगी
पंचांग के अनुसार, 28 जुलाई को 10:57 से 11:24 तक भद्रा रहेगी. सिंह राशि में चंद्रमा 12:00 तक रहेंगे, इसके बाद कन्या में जाएंगे. ज्योतिष विद्या के अनुसार, जब चंद्रमा कर्क, सिंह, कुंभ या मीन राशि में होता है, तो भद्रा पृथ्वी पर निवास करती है. ऐसे में कल भद्रा मान्य होगी. इसके साथ ही 07:22 ए एम से 09:04 ए एम तक राहुकाल भी रहेगा.
राहुकाल 7:22 से 9:04 तक रहेगा
पंचांग के मुताबिक, सोमवार को अभिजित मुहूर्त 12:00 से 12:55 तक रहेगा, जबकि रवि योग 5:40 से शाम से 5:35 तक रहेगा. ऐसे में राहुकाल और भद्रा रहित मुहूर्त 9:5 से 10:56 तक रहेगा, जो शिव पूजनस के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. आप राहुकाल शुरू होने पहले (7:22 पहले) अथवा भद्रा समाप्त होने के बाद 11:24 के बाद भी पूजन कर सकते हैं.
रुद्राभिषेक से ग्रह दोषों की शांति मिलती है
ग्रह दोषों में विशेषकर चंद्र, राहु, केतु और शनि से संबंधित पीड़ाओं की शांति के लिए सावन सोमवार को किया गया रुद्राभिषेक अत्यंत लाभकारी होता है. इसके अतिरिक्त, कालसर्प योग के निवारण के लिए भी यह दिन श्रेष्ठ माना जाता है.
यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! पाकिस्तानी नार्को-तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप