बड़ी ख़बरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,306 आए नए मामले, 211 लोगों की कोरोना से हुई मौत

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,306 नए मामले आए, 8,834 रिकवरी हुईं और 211 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19 कुल मामले: 3,46,41,561 सक्रिय मामले: 98,416 कुल रिकवरी: 3,40,69,608 कुल मौतें: 4,73,537 कुल वैक्सीनेशन: 1,27,93,09,669

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 139 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 21 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,306 नए मामले आए और 211 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 4,450 मामले और 23 मौतें शामिल हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 8,86,263 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 64,82,59,067 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,306 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 8,834 लोग ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट 98.35 है।

मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 94 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। #COVID19 कुल मामले: 1,36,454 सक्रिय मामले: 3,101 कुल डिस्चार्ज: 1,32,846 कुल मौतें: 507

Related Articles

Back to top button