अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साज़िश हो रही है: संजय सिंह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें रविवार (16 अप्रैल) को बुलाया है।
उनसे सीबीआई नई शराब नीति मामले में पूछताछ करना चाहती है। केजरीवाल को नोटिस मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पीएम, BJP पर निशाना साधा।
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश हो रही है, केजरीवाल की आवाज दबा नहीं सकते, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं।’
ये भी पढ़ें: 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल से नई शराब नीति मामले में पूछताछ करेगी CBI